जनपद की मेरिट लिस्ट मे कुल 14 विद्यार्थी ।
प्रदेश की मेरिट लिस्ट मे तीन विद्यार्थी
#हाई स्कूल के रिजल्ट मे RPIC के सात विद्यार्थी जनपद की मेरिट लिस्ट मे आये है जिनमे दो विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट लिस्ट मे आये है I विद्यालय के विद्यार्थी अभय नारायण 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद मे पहला तथा मंडल मे पहला स्थान एवं प्रदेश सातवां स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय की छात्रा शामिया परवीन 96.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद मे दूसरा स्थान तथा प्रदेश मे नौवा स्थान प्राप्त किया है I इनके अलावा कुंदन चौरसिया ने जनपद मे चौथा स्थान, उम्मे कुलसुम ने छठवां स्थान, झिलमिल गुप्ता ने सातवां स्थान तथा मोहिनी सिंह और अंकुर चौरसिया ने नौवा स्थान प्राप्त किया है I
#इंटरमीडिएट के रिजल्ट मे भी RPIC के सात विद्यार्थी जनपद की मेरिट लिस्ट मे आये है जिनमे एक विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट लिस्ट मे आया है I विद्यालय की छात्रा तान्या शाही 95.08 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद मे तीसरा स्थान तथा प्रदेश मे नौवा स्थान प्राप्त किया है । इसके अलावा आदित्य विश्वकर्मा ने जनपद मे चौथा स्थान, विवेक मद्धेशिया एवं ख़ुशी सोनी ने पांचवा स्थान, कनक त्रिपाठी, साम्भवी मद्धेशिया व नूरउलैन अशरफ का आठवा स्थान रहा है I
#इसी सत्र मे IIT-JEE एडवांस परीक्षा को RPIC के 2 विद्यार्थी मेराज और अभय ने उत्तीर्ण किया और आई आई टी पटना तथा आई आई टी दिल्ली मे अपना नामांकन करवाया है ।
9 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में ।
#इंटरमीडिएट के रिजल्ट मे RPIC का जनपद एवं मंडल में पहला स्थान तथा प्रदेश मे बारहवां स्थान । मेरिट लिस्ट में विद्यालय के 5 विद्यार्थी
। विद्यालय के विद्यार्थी मोहम्मद मेराज अहमद 454 अंक प्राप्त करके जनपद मे पहला तथा मंडल मे पहला स्थान एवं प्रदेश मे बारहवां स्थान प्राप्त किया है । हिमांशु पांडेय ने जनपद में छठवाँ स्थान , शशांक जायसवाल ने छठवाँ स्थान, इमामुल हक़ ने सातवां स्थान तथा विवेक गुप्ता ने आठवाँ स्थान प्राप्त किया है ।
#हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के मेरिट मे RPIC के 4 विद्यार्थियों का स्थान । जनपद में दूसरा एवं अन्य कई स्थान । विद्यालय के विद्यार्थी नवनीत प्रजापति (रोल नंबर 1222642641) ने 565 अंक प्राप्त करके जनपद मे दूसरा स्थान , तहसील मे पहला, मंडल मे तीसरा स्थान तथा अंग्रेजी माध्यम से प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है । साथ ही साथ विद्यार्थी अमित कुमार कुशवाहा जनपद मे तीसरा स्थान, अरमान अंसारी ने छठवाँ स्थान सलमान हुसैन ने सातवां स्थान प्राप्त किया है ।
#इंटरमीडिएट (12th) : इंटरमीडिएट के विद्यार्थी अभय कुशवाहा ने 94% अंक प्राप्त करके मंडल तथा जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है ।
तृतीय स्थान अंकिता त्रिपाठी का रहा है ।
इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है ।
#हाईस्कूल (10th) : सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन हाइस्कूल वर्ग में रहा है ।
34 विद्यार्थियों ने 95.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है ।
95.66 % (574 अंक) सर्वाधिक है।
#इंटरमीडिएट
1- नंदनी प्रजापति - जिले एवं मंडल में तीसरा स्थान
2- बलजीत प्रजापति - जिले में पांचवां स्थान
3- अभिनव दुबे - जिले में आठवां स्थान
4- मो.सकलैन - जिले में दसवां स्थान
#हाईस्कूल
1- हिमांशु पांडेय - प्रदेश में तेरहवां स्थान, मंडल में तीसरा व जिले में तीसरा स्थान
2- शशांक जायसवाल -मंडल में चौथा व जिले में चौथा स्थान
3- अभिषेक वर्मा - जिले में नौवां स्थान
4- अंकित सोनी - जिले में दसवाँ स्थान
सर्वाधिक विद्यार्थी मेरिट मे देने वाला विद्यालय बना RPIC स्कूल
हिमांशु पांडेय तथा शशांक जायसवाल के नाम से सड़क का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा करवाया गया I
मंडल में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में ग्यारहवाँ स्थान प्राप्त करने वाले RPIC School के विद्यार्थी अभय कुशवाहा को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्मानित किया गया ।
साथ ही साथ जनपद मे तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता त्रिपाठी को भी पुरस्कृत किया गया ।
100% Result. सभी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीज़न ।
#प्रिन्स विश्वकर्मा : प्रदेश मे नौवा स्थान , प्रदेश में पहला स्थान अंग्रेजी माध्यम से, गोरखपुर बस्ती मंडल में पहला स्थान ।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित I एक लाख रुपये तथा टैबलेट देकर सम्मानित किया गया I विद्यार्थी के नाम से सड़क का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा करवाया गया I
#नंदनी प्रजापति : जनपद तथा मंडल मे तीसरा स्थान I
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित I 21 हजार रुपये तथा टैबलेट देकर सम्मानित किया गया I
#राज जयसवाल : जनपद मे छठा स्थान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित I 21 हजार रुपये तथा टैबलेट देकर सम्मानित किया गया I
100% Result. सभी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीज़न ।